Thursday, February 27, 2020

कपिल मिश्रा के समर्थन में आए लोग, लिखा – “हम कपिल मिश्रा के साथ हैं”

दिल्ली हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर लोग कपिल मिश्रा के समर्थन में आ गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर लगातार “हम कपिल मिश्रा के साथ हैं” लिखा हुआ फोटो शेयर कर रहे हैं। इस फोटो को खूब लाइक तथा शेयर किया जा रहा है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा लगातार सीएए का समर्थन करते रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों के वजह से बंद रास्तों को खुलवाने के लिए वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से यह मांग की थी कि रास्तों को जल्द से जल्द खुलवाया जाये ताकि लोगों को परेशानी न हो।

आप को बता दें कि इससे पहले कई लोगों ने कपिल मिश्रा पर लोगों को भड़काने के आरोप लगाए थे। आरोपों के जबाब में कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जिन्होंने कभी बुरहान वानी और अफ़ज़ल गुरु तक को आतंकवादी नहीं माना वो कपिल मिश्रा को आतंकवादी बता रहे हैं। जो याकूब मेनन , उमर खालिद और शरजील इस्लाम को रिहा करवाने कोर्ट जाते हैं , वो कपिल मिश्रा को गिरफ्तार करने की माँग कर रहे हैं। जय श्री राम।

आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर हुसैन के घर का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे लोग पत्थर तथा गोली चला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इस वीडियो की पुष्टि की है।

दिल्ली हिंसा: आम आदमी पार्टी के नेता पर लगे आरोप, देखें वीडियो

दिल्ली हिंसा: आम आदमी पार्टी के नेता पर लगे आरोप, देखें वीडियो

Navyug Sandesh – नवयुग संदेश यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, २६ फेब्रुवारी, २०२०

इस मामले में कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि “हत्यारा ताहिर हुसैन हैं”

सिर्फ अंकित शर्मा नहीं चार लड़कों को घसीट कर ले गए उनमें से तीन की लाश मिल चुकी हैं

वीडियो में खुद ताहिर हुसैन नकाबपोश लड़को के साथ, लाठी, पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम लेकर दिख रहा हैं

ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल व AAP के नेताओं से बात कर रहा था।

#नजरें निशाने पर हैं, हौंसले #आसमान पर है,#अब कोई नहीं#रोक सकता,#परिंदे उड़ान पर है…! #We_Support Kapil Mishra

Pawan tripathi यांनी वर पोस्ट केले बुधवार, २६ फेब्रुवारी, २०२०



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2T3l0Zn

No comments:

Post a Comment