Saturday, February 1, 2020

रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में हुई इस दिग्गज कलाकार की एंट्री

रोहित शेट्टी को पढ़ने से खेलने वाला डायरेक्टर कहा जाता है क्योंकि रोहित अपनी ज्यादतर फिल्मों में भंयकर और भयभीत करने वाले स्टंट को लेकर आता है। रोहित शेट्टी अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म बना रही है जिसका नाम सूर्यवंशी है। इसी तरह कुमार विश्वास भी का खिलाड़ी कहा जाता है। दोनों मिलकर दर्शकों के लिए एक अच्छी फिल्म लेकर आ रहे हैं। हाल ही में रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म से जुड़े एक दिग्गज कलाकार को इंड्रोड्यूस किया है। वह बॉलीवुड़ के जग्गू दादा यानि की जैकी श्रॉफ है। इस बात की जानकारी रोहित ने अपने इंस्टाग्राम में एक फोटो डालकर दी है।

रोहित ने इंस्टाग्रांम पर जैकी श्राफ की फोटो डालते हुए लिखा कि हमारे कॉप यूनिवर्स के बारे में आप सब को पता है, आपके सामने बारे आ रहा है जेकी श्राफ को, आगे उन्होंने लिखा कि सरग अभी भी बाकी दोस्त हैं। रोहित के सरदार वाली बात से साफ होता है कि फिल्म को लेकर अभी अन्य कलाकारों की एंट्री बाकी है।

सूर्यवंशी में जेैकी श्राफ क्या किरदार निभाएंगे, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहा है जो एटीएस में काम करता है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ फीमेल लीड़ रोल प्ले कर रही है। बतां दे सूर्यवंशी फिल्म 27 मार्च को रिलीज हो रही है।

 



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OjyJsq

No comments:

Post a Comment