मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में फिल्म जगत को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आईफा अवॉर्ड की सफलतापूर्वक मेजबानी के बाद एमपी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। सरकार की तरफ से पर्यटन मंत्रालय ने मुंबई फिल्म सिटी के कई बड़े फिल्म प्रोड्यूसरों और डायरेक्टरों को पत्र लिखा है और कहा है कि वह प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आकर फिल्म शूटिंग कर सकते है। पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में पर्यटन और शूटिंग के लिहाज से काफी जगह है.
एमपी पर्यटन मंत्रालय ने पत्र के माध्यम से कहा है कि फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर प्रदेश में आकर फिल्मों की शूटिंग करते है तो उन्हें सब्सिडी और तमाम सारी दूसरी रियायतें मुहैया कराई जायेगी। मध्य प्रदेश के टूरिज्म विभाग का कहना है कि यदि प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग होती है तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार भी बढ़ेंगे। प्रोड्यूसरों और डायरेक्टरों को लिखे पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में कई ऐसे दर्शनीय स्थल है जो आकर्षण का केंद्र है।
मध्य प्रदेश सरकार ने आशुतोष गोवारिकर, आदित्य चोपड़ा, सतीश कौशिक, सुभाष घई, महेश मांजरेकर, अनुराग बसु, अजय देवगन, अब्बास मस्तान, आमिर खान, संजय लीला भंसाली, डेविड धवन, करण जौहर, और अनीश बज्मी जैसे बड़े फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टरों को पत्र भेजा है।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर सख्त करवाई, दर्ज हुआ मुकदमा
यह भी पढ़े: भारत में लॉन्च हुआ Oppo A31 (2020) स्मार्टफोन, ग्राहकों को दिया जा रहा आकर्षक कैशबैक
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Pw4KOu
No comments:
Post a Comment