आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है। उससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा फैसला लेते हुए केन विलियमसन को कप्तानी से हटा दिया है। टीम ने उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त किया है। जिसके बाद अब आगामी सीजन में वॉर्नर की टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे। आपको बता दे विलियमसन पिछले दो सालों से टीम के कप्तान थे लेकिन अब उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया गया है।
साल 2018 में वॉर्नर बॉल टेंपरिंग के चलते आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सके थे। जिसके बाद ही केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया था। इसके बाद साल 2019 के सीजन में वॉर्नर ने लीग में वापसी की लेकिन विलियमसन ही कप्तान बने रहे। लेकिन अब आगामी सीजन में वॉर्नर को एक बार फिर कप्तान बनाया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 13 में क्या कमाल कर पाती है।
वॉर्नर कप्तान बनने से काफी खुश है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें वॉर्नर कह रहे है कि वह आईपीएल 2020 में कप्तानी को लेकर काफी उत्साहित है। इस दौरान उन्होंने फिर से कप्तानी देने के लिए टीम का आभार व्यक्त किया। आपको याद दिला दे वॉर्नर की कप्तानी में ही साल 2016 में सनराइजर्स ने खिताबी जीत हासिल की थी। यही नहीं कप्तान के रूप में अब तक वॉर्नर का हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन रहा है।
यह भी पढ़े: कपिल मिश्रा के समर्थन में आए लोग, लिखा – “हम कपिल मिश्रा के साथ हैं”
यह भी पढ़े: ट्रंप की भारत यात्रा के बारे में क्या बोले पीएम मोदी?
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3859MrL
No comments:
Post a Comment