नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में भड़की हिंसा का मामला अभी साफ नहीं हुआ है। हिंसा में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस के जवान पर बंदूक तानने वाला आरोपी शाहरुख अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गौरतलब है कि 25 फरवरी को शाहरुख के पुलिस गिरफ्त में आने की खबर थी लेकिन वह महज अफवाह निकली और आरोपी असल में पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हिंसा के दौरान शाहरुख ने खुले में कई राउंड गोलिया चलाई थी।
दिल्ली पुलिस अभी भी आरोपी शाहरुख की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने सोमवार को जाफराबाद में हिंसा के दौरान पुलिस पर बंदूक तान फायरिंग करने वाले लाल शर्ट पाने शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में की थी। बताया गया कि शाहरुख जाफराबाद का ही रहने वाला है। करीब तीन दिनों तक चली दिल्ली हिंसा में अब तक 38 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और 200 से अधिक घायल बताये जा रहे है। इसमें पुलिस के कुछ जवान भी शहीद हो गए।
दिल्ली हिंसा में पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी अफसर अंकित शर्मा की भी हत्या कर दी गई। वही 50 से भी ज्यादा पुलिस के जवान घायल हो गए। पूरी घटना पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है और पूरे इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात किया गया है।
यह भी पढ़े: IPL 2020: विलियमसन को कप्तानी से हटाया गया, वॉर्नर बने सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान
यह भी पढ़े: कपिल मिश्रा के समर्थन में आए लोग, लिखा – “हम कपिल मिश्रा के साथ हैं”
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2uyqQbM
No comments:
Post a Comment