Sunday, March 22, 2020

कोरोना वायरस के मरीजों से गले मिलेंगे सपा नेता रमाकांत यादव

आजमगढ़ के पूर्व सांसद एवं सपा नेता रमाकांत यादव को कोरोना वायरस को अफवाह और छलावा बताते हुए कहा था कि कोरोना पीड़ित को गले लगा लूंगा।

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि कोरोना वायरस भाजपा द्वारा फैलाई गई अफवाह है। देश में कोरोना नहीं है। सरकार एनआरसी, सीएए, एनआरपी, महंगाई आदि से ध्यान हटाने के लिए सरकार जनता को गुमराह कर रही है। कोरोना एक छलावा है, यह और कुछ नहीं है। मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इसका प्रसार किया जा रहा है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे के आदेश पर शनिवार को सिधारी थाने में रमाकांत यादव के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया गया। डीआईजी ने बताया कि इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव के लिए इन 10 महत्त्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3dk59xQ

No comments:

Post a Comment