Sunday, March 22, 2020

गोरखपुर आ रही ट्रेन में कोरोना के तीन पॉजिटिव मरीज मिलने से मची अफरातफरी, जारी हुआ अलर्ट

अब ट्रेनों में भी कोरोना वायरस के कई मरीजों के आने-जाने की खबर सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। इससे एक साथ कई सारे लोगों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।

मुंबई से गोरखपुर आ रही गोदान एक्सप्रेस एक्सप्रेस में जबलपुर तक सफर करने वाले तीन यात्रियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तीनों यात्री एसी कोच में बैठे थे और पिछले सप्ताह विदेश से लौटे थे। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेलवे ने मुंबई से लेकर गोरखपुर तक अलर्ट जारी कर दिया है। रेलवे ने उस कोच के यात्रियों को यात्रियों को मोबाइल के जरिए संदेश भी भेजना शुरू कर दिया है।

तीनों यात्री जबलपुर स्टेशन पर उतर गए। उनकी तबीयत बिगड़ी तो स्थानीय अस्पताल में जांच कराया गया जहां तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव था। इसके बाद उनकी यात्रा का इतिहास खंगाला गया।

पता चला कि वह पिछले सप्ताह ही विदेश से लौटे थे और फिर मुंबई से गोदान एक्सप्रेस में सवार होकर जबलपुर के लिए निकले थे।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव के लिए इन 10 महत्त्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2y0gIKn

No comments:

Post a Comment