Tuesday, March 17, 2020

विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने कराया कोरोना टेस्ट, पॉजिटिव पीड़ित के संपर्क में आए थे मंत्री जी

पिछले सप्ताह शनिवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने एक मेडिकल इंस्टीट्यूट के रिसर्च सेंटर का दौरा किया था। जिसके बाद वहां एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी। खबर के सामने आने के बाद मंत्री जी ने अपनी कोरोना जांच करवाई और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव निकली।

इसकी जानकारी विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दे वी. मुरलीधरन 14 मार्च को जिस बैठक में शामिल थे उसमें स्पेन से लौटे एक डॉक्टर भी थे जिनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद मंत्री से खुद को सभी से अलग कर लिया।

61 वर्षीय केंद्रीय राज्य मंत्री मुरलीधरन ने मंगलवार को हुई बीजेपी की संसदीय दल की बैठक से भी दूरी बनाई रखी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी उन्होंने फैसला किया है कि वह कुछ दिनों तक घर पर ही रहेंगे। बता दे भारत में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे है जो करीब 125 से ज्यादा हो चुके है।

भारत में कोरोना वायरस की वजह से मंगलवार को एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई। अभी तक देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र में इसके मामले सामने आए हैं। वही केरल में अब तक कोरोना वायरस के 24 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसमें तीन मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

यह भी पढ़े: ‘शोले’ फेम अमजद खान के भाई इम्तियाज खान का 77 की उम्र में निधन, हार्ट अटैक से हुई मृत्यु
यह भी पढ़े: भजन गायक अनूप जलोटा को रखा आइसोलेशन में, यूरोप से लौटे थे मुंबई



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2TV1HSE

No comments:

Post a Comment