
डेंगू – नमस्ते कोरोना भाई! क्या बात है उदास बैठे हो?
कोरोना – नमस्ते भाई डेंगू। मेरी कोई इज्जत ही नहीं हो रही इसलिए।
डेंगू – इज्जत ही नहीं हो रही ? तुम्हारे तो पूरी दुनिया भर में जलवे हैं। जहां जा रहे हो लोग डर कर बस कोरोना कोरोना ही जप रहे हैं।
कोरोना – यार डेंगू, तुम्हारे देश इंडिया में मेरी कोई इज्जत नहीं कर रहा। जिसे देखो वही मेरे ऊपर जॉक मार रहा है।
डेंगू – हां भाई ,दरअसल हम भारतीय फिक्र को धुएं में और तकलीफ को हंसी में उड़ाने में माहिर होते हैं।वैसे भारतीय मीडिया पर छाए हुए हो यार!
कोरोना – हम्म,लोग तो मीडिया का ही माखौल उड़ाते रहते हैं।फिर मेरी क्या हस्ती!अच्छा यह बताओ ,तुम्हारे यहां तो ‘ अतिथि देवो भव ‘ कहा जाता है न! फिर मेरे साथ ऐसा क्यों?
डेंगू – भाई ऐसा है कि तुम एक वामपंथी देश को पैदाइश हो और यहां गवर्मेंट इसके ठीक उलट दक्षिणपंथ की है।
कोरोना – लेकिन यहां के चंद वामपंथी भी मुझे नहीं पूछ रहे।
डेंगू – वे भारतीय वामी हैं भाई। अपने देश से गद्दारी नहीं कर सकते।
कोरोना – फिर मुझे तुम्हारा देश जल्दी ही छोड़ने को मजबूर होना पड़ेगा।
डेंगू – हां भाई,जितनी जल्दी हो सके चले जाओ।नहीं तो लोग तुम्हें धतूरा खिलाना शुरू कर देंगे।
कोरोना – अब यह धतूरा क्या है ?
डेंगू – खाते ही पगला जाओगे। हमारे भोले बाबा ही हैं जो खाकर पचा सकते हैं और कोई ऐसा नहीं कर सकता।
कोरोना – उनके पास गंगा है डेंगू भाई।हर तरह से शीतल करने वाली,हर जहर को अपने में समाहित करने वाली।
डेंगू – बहुत ज्ञानी ही भाई। वैसे गंगा तो हर भारतीय के पास भी है।
कोरोना – भूलो मत ,हिंदी चीनी भाई भाई।
डेंगू – अबे पागल बनाता है चमगादड़ की औलाद! साले भाग वरना चमगादड़ की तरह उल्टा लटका तुझ पर चढ़ जाऊंगा।
कोरोना – जाता हूं। लेकिन अब कभी नहीं आऊंगा। तुम बुलाओगे तब भी नहीं।
डेंगू – भाग जल्दी। हम तुझे बुलाएंगे नहीं भुलायेंगे।
यह भी पढ़ें:
जोक्स: हिंदी के इन Silent शब्दों के बारे में जानकर हँसते-हँसते लोटपोट हो जायेंगे आप
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/38Y67wg
No comments:
Post a Comment