Tuesday, March 17, 2020

भजन गायक अनूप जलोटा को रखा आइसोलेशन में, यूरोप से लौटे थे मुंबई

भजन गायक अनूप जलोटा हाल ही में यूरोप से लौटे है। जिसके बाद उन्हें मुंबई में ही आइसोलेशन में रखा गया है। दरअसल देश में फ़ैल रहे कोरोना वायरस के खौफ की वजह से यह किया गया है। खुद अनूप ने सोशल मीडिया के माध्यम से तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। मंगलवार सुबह जब अनूप लंदन से मुंबई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे तो उन्हें सीधे मिराज होटल ले जाया गया और कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए आइसोलेशन में रखा गया।

अनूप ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि वह बीएमसी द्वारा 60 साल से ज्यादा की उम्र वाले पैसेंजर को दी जा रही मेडिकल केयर के शुक्रगुजार है। उन्हें यहां से सीधा मिराज होटल ले जाया गया है और मेरे पास कुछ डॉक्टर्स की टीम भेजी गई।

अनूप ने पोस्ट के माध्यम से सभी पैसेंजर से अपील करते हुए कहा कि वह लैंड करते ही टीम के साथ कॉप्रेट कर अपना चेकअप जरूर कराएं। आपकी जानकारी के लिए बता दे अनूप जलोटा यूरोप के होलैंड, जर्मनी, लेस्टर और लंदन‌‌ जैसे 4 शहरों में अपने शोज करने‌ के बाद मंगलवर सुबह मुंबई पहुंचे थे।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट अधिवेशन 26 मार्च तक स्थगित
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के इलाज के लिए तैयार की गई वैक्सीन का ट्रायल शुरू!



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2TX9Zt8

No comments:

Post a Comment