Friday, April 17, 2020

तबलीगी जमातियों को पनाह देने वाले 11 लोग कोरोना संक्रमित, आठ साल का बच्चा भी शामिल

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से जुड़े तबलीगी जमातियों को पनाह देने वाले मुरादाबाद के 11 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है। जिनमें पांच महिलाएं और आठ साल का एक बच्चा भी शामिल है। इन सब की गुरुवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। दरअसल पॉजिटिव पाए गये अधिकांश लोग ऐसे इलाकों से है। जिन्हें पहले से ही हाई रिस्क एरिया घोषित किया जा चुका है।

पिछले दिनों इस बात की जानकारी मिली थी कि निजामुद्दीन मरकज से जुड़े 13 जमाती मुरादाबाद में 32 दिन तक स्थानीय लोगों के संपर्क में रहे थे। जिसके बाद हल्द्वानी जाते समय रामपुर में पकड़े गए पांच जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शहर के चार इलाकों को हाई रिस्क एरिया घोषित कर दिया गया था। यही नहीं इन इलाकों में रहने वाले उन सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया जो जमातियों के संपर्क में आये थे।

इन इलाकों से मिल रहे पॉजिटिव मरीज पहले से संक्रमित मरीजों के करीबी ही बताये जा रहे है। यहां से पीरगैब नया कोरोना हॉटस्पॉट बना है। यहां से पहला कोरोना केस सामने आया है। जोकि जमात के संपर्क में आने पर पॉजटिव हुआ है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पड़ताल तेज कर दी है।

यह भी पढ़े: आयशा टाकिया के पति ने क्वारंटीन सेंटर के लिए BMC को दिया अपना मुंबई स्तिथ होटल
यह भी पढ़े: कोरोना से जंग में पाकिस्तान को मिली IMF से मदद, करीब 1.4 अरब डॉलर की राशि की गयी स्वीकृत



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3bgS86N

No comments:

Post a Comment