
पेशे से आंत्रेप्रेन्योर और एक रेस्तरां के मालिक फरहान आजमी ने अपना होटल क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है। फरहान आजमी बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति है। फरहान का यह रेस्तरां साउथ मुंबई में स्थित है। अपने होटल को क्वारंटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए देने की जानकारी फरहान ने इंस्टाग्राम पर दी। फरहान ने यह होटल बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को दिया है।
फरहान ने साउथ मुंबई स्थित अपना ‘गल्फ होटल’ क्वारंटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया है। जिसके बाद अब फरहान आजमी का यह गल्फ होटल मुंबई पुलिस द्वारा क्वारनटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। फरहान ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए एक पोस्ट लिखी।
अपनी इस पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘हर बार मुसीबत के समय काम आने वाला गल्फ होटल एक स्टैंडिंग ओवेशन का हकदार है। इस होटल में 1993 के दौरान हुए दंगे में धारावी, प्रतीक्षा नगर और दूसरे क्षेत्र के लोग यहां ठहरे थे। और आज यह होटल कोरोना के संकट में उनके काम आएगा जो हमें बचा रहे है।
Click to see the Instagram post.
यह भी पढ़े: कोरोना से जंग में पाकिस्तान को मिली IMF से मदद, करीब 1.4 अरब डॉलर की राशि की गयी स्वीकृत
यह भी पढ़े: मेडिकल सप्लाई करने के लिए मॉरिशस ने किया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ve3Uco
No comments:
Post a Comment