Thursday, April 9, 2020

राजस्थान में सामने आये 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, बढ़ रहे मामलों से प्रशासन चिंतित

राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार सुबह प्रदेश में अलग-अलग जिलों से 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है। जिसमें झालावाड़,टोंक और झुंझनूं से सात-सात नए मरीज शामिल है। वही बांसवाड़ा में 2, जैसलमेर में 5 और बाड़मेर, जोधपुर में एक-एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। बता दे कल बुधवार को झालावाड़ में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया था। जिसके बाद आज एक साथ 7 नए मरीज मिले है।

वही झुंझुनूं में मिले सात पॉजिटिव मरीजों में 3 पॉजिटिव मरीज ऐसे है, जिनका संपर्क तबलीगी जमात से आए एक युवक से हुआ था। वही 2 मरीज जिले के नवलगढ़ क्षेत्र से है और दो अन्य पॉजिटिव मरीज विदेश की यात्रा कर देश लौटे थे। वही टोंक जिले में कोरोना ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। वहां पर गुरूवार सुबह 7 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। ये सभी मरीज तबलीगी जमात से आए लोगों के संपर्क में आ चुके है। जिसके बाद टोंक में 27 मरीज हो गए है।

जैसलमेर जिले में मिले पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पोखरण क्षेत्र के है। ये सभी पहले से पॉजिटिव आ चुके मरीज के संपर्क में आये थे। इसके अलावा जोधपुर में 01,बांसवाड़ा में 02 और बाड़मेर में एक-एक नया मरीज मिला है। बांसवाड़ा और जोधपुर में मिले मरीज का संपर्क पहले पॉजिटिव हो चुके मरीज से रहा है। वही बाड़मेर में मिले पॉजिटिव मरीज के संपर्क के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे आंकड़ों से प्रशासन चिंतित है।

यह भी पढ़े: चीन में कोरोनावायरस ने फिर रफ्तार पकड़ी, सामने आए 63 नए मामले, दो लोगों की मौत
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस ने धकेल दिया देश को कई दशक पीछे इस साल जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 1.6%



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UVePaO

No comments:

Post a Comment