Thursday, April 9, 2020

अनसुलझी पहेली बना कोरोना वायरस का संक्रमण, चीन में फिर से दी दस्तक और बढ़ाई चिंता

China donated 1.7 lakh PPE kits to India to fight Corona

कोरोना वायरस से चीन काफी हद तक उबरने लगा था। लेकिन हाल ही में आये नए मामलों ने फिर से चीन की चिंता बढ़ा दी है। देश में एक बार फिर 63 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है। जिनमें से 61 लोग वो है जो दूसरे देशों से आये है। चीन की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक दो लोगों को मौत भी हो चुकी है। नए कोरोना संक्रमित मांमले सामने आने के बाद लग रहा है एक बार फिर से चीन को इस महामारी का सामना करना पड़ सकता है।

हाल ही में चीन ने वैश्विक महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटाया है। लेकिन नए मामलों ने सरकार को चिंता को फिर से बढ़ा दिया है। कोरोना की वजह से दो नई मौत होने के बाद चीन में अब मृतकों का आंकड़ा 3,335 पर पहुंच गया है। वही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81,865 पर आ गया है। लंबे समय के बाद चीन में उधोग खुलने लगे है लेकिन विदेश से आये नागरिकों में संक्रमण की पुष्टि ने कोरोना संकट की आंशका को बढ़ा दिया है।

बात करे भारत की तो यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना की वजह से 17 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा 166 हो गया है। देश में सर्वाधिक 72 कोरोना की वजह से मौतें महाराष्ट्र में हुई है। हालांकि कई लोग स्वस्थ भी हुए है।

यह भी पढ़े: राजस्थान में सामने आये 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, बढ़ रहे मामलों से प्रशासन चिंतित
यह भी पढ़े: चीन में कोरोनावायरस ने फिर रफ्तार पकड़ी, सामने आए 63 नए मामले, दो लोगों की मौत



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RoD1A8

No comments:

Post a Comment