
नेहा कक्कर के गाने ‘जिनके लिए’ का इंतजार उनके फैंस तीन दिन से कर रहे थे और फाइनली उनका यह इंतजार ख़त्म हुआ। नेहा का गाना जिनके लिए जिसमे उनके साथ जानी नजर आ रहे है यू ट्यूब पर रिलीज़ हो गया है और गाना हर उस इंसान के दिल को छू जाएगा जिसका कभी न कभी दिल टूटा हैं।
टी सीरीज ने गाना अपने यू ट्यूब अकाउंट पर शेयर किया और लिखा ,” यह दिल दहला देना वाला गाना आपको भावुक कर देगा। #जिनके लिए गाना हुआ रिलीज़ @itsBhushanKumar @iAmNehaKakkar @yourjaani @BPraak @arvindrkhaira”
जिनके लिए ‘जानी वे’ एल्बम का दूसरा गाना है जिसका पहला गाना पछताओगे काफी बड़ा हिट साबित हुआ था। उस गाने में विक्की कौशल और नोरा फ़तेहि नजर आये थे।
जिनके लिए गाने की कहानी में देखेंगे की कैसे एक बीवी को जब मालूम पड़ता है की उसका पति उसे धोका दे रहा है, तो वह अपनी जिंदगी ख़त्म करने का फैसला लेती हैं। यह गाना नेहा के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है क्यूंकि नेहा अक्सर पार्टी नंबर्स ही जाती हैं। इस गाने में नेहा ने अपनी एक्टिंग और अपनी आवाज़ से सबका दिल जीत लिया हैं।
जिनके लिए गाने में आप नेहा और जानी को पहली बार स्क्रीन पर एक साथ देख रहे हैं। इस गाने को जानी ने खुद लिखा है और म्यूजिक बी प्राक ने दिया हैं। गाने को अरविंदर खैरा ने डायरेक्ट किया है
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wIMmMk
No comments:
Post a Comment