Thursday, April 2, 2020

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को फिलीपींस के राष्ट्रपति की चेतावनी-गोली मार दी जायेगी

कोरोना वायरस के चलते दुनिया के अधिकतर देश लॉकडाउन है। जिसमें फिलीपींस का नाम भी शामिल है। दुनिया में लगातार फ़ैल रही कोरोना नाम की महामारी से बचाव के लिए सभी देशों की सरकार अपने-अपने देशवासियों को घर में रहने की हिदायत दे रही है। जिसके बावजूद कई लोग इस महामारी और चेतावनी को सीरियस नहीं ले रहे है। लोगों की इस अनदेखी से फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते परेशान है और उन्होंने एक अजीब फरमान निकाला है।

उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘वह नहीं सुधरेंगे तो उन्हें गोली मार दी जाएगी।’ राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि ऐसे लोग दिन-रात लोगों की सेवा में लगे चिकित्सा कर्मचारियों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे है जोकि एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। एक टीवी चैनल पर बात करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह देश की नाजुक स्वास्थ्य हालत को सुधारने में लगे कर्मियों का सहयोग करें।

बता दे फिलीपींस में अभी तक कोरोना संक्रमित करीब 2,311 मामलों की पुष्टी हुई है। जिसमें 96 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि सरकार के सख्त रवैये के बाद से स्तिथि में कुछ सुधार देखने को मिल रहा है। जिस वजह से पिछले तीन हफ्तों में केवल तीन कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है।

यह भी पढ़े: TikTok ने भारत को कोरोना से लडने के लिये डोनेट किये 100 करोड़ के मेडिकल प्रोटेक्टिव सूट्स और मास्क
यह भी पढ़े: जयपुर में गुरूवार सुबह कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत, SMS अस्पताल में तोड़ा दम



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UTYuBV

No comments:

Post a Comment