
कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। खुद की जान बचाने के लिए लोगों ने स्वयं को घर तक सीमित कर लिया है। इस बीच दर्शकों के मनोरंजन को बढ़ाने के लिए दूरदर्शन पर रामायण का फिर से प्रसारण किया जा रहा है। कुछ दिन पहले शुरू हुई रामायण को दर्शकों द्वारा बेहद पंसद किया जा रहा है। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
आपको बता दें कि ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BRC) की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन दशक से भी ज्यादा पुराने इस पौराणिक धारावाहिक को पिछले हफ्ते के चार शो में करीब 170 मिलियन व्यूअर्स मिले हैं। वहीं, इस सीरीज़ के केवल चार एपिसोड ने 28.7 मिलियन इंप्रेशन हासिल किए हैं।
इससे पहले भी यह कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता था। आज भी इस धारावाहिक को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। जहां पहले भी लोग सीरीयल में काम करने वाले सभी कलाकारों को भगवान का रूप मानते थे, आज भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि इस सीरियल में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था। वहीं, लक्ष्मण की भूमिका सुनील लहरी ने प्ले की थी।
यह भी पढ़ें : दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया यशराज फिल्म्स फाउंडेशन, 1.5 करोड़ दान देने की घोषणा
बेटों के साथ सीरियल ‘देख भाई देख’ को नहीं देखना चाहती उर्वशी ढोलकिया, खुद बताई वजह
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UJg78A
No comments:
Post a Comment