
कोरोना महामारी की वजह से देश में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच चुकी है। लगातार बढ़ रही इस परेशानी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने शनिवार को कोविड-19 का डटकर सामना करने की साझी रणनीति के तहत काम करने का संकल्प लिया। इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी और सभी को अमेरिकी राष्ट्रपति से हुई चर्चा से अवगत कराया।
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा ‘हमारी चर्चा काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से अमेरिका में तकरीबन तीन लाख संक्रमित मामले सामने आ चुके है। वही 7 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है। वही भारत में भी लगातार इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है और तीन हजार से ज्यादा संक्रमितों में 70 के करीब मौतें हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित मामले 525 आये है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3,072 हो चुकी है। जिनमें से 2,784 एक्टिव केस, 235 डिस्चार्ज और 75 मौतें शामिल है। वही दुनियाभर में अब तक कोरोना से करीब 60 हजार लोग जान गंवा चुके है।
यह भी पढ़े: दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया यशराज फिल्म्स फाउंडेशन, 1.5 करोड़ दान देने की घोषणा
यह भी पढ़े: क्या 14 अप्रैल बाद खत्म हो जाएगा लॉकडाउन या नहीं ?, CM उद्धव ठाकरे ने दिया यह जवाब
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JGDTvT
No comments:
Post a Comment