
कोरोना वायरस के प्रकोप से इस वक्त पूरी दुनिया में खौफ का माहौल है। कोरोना सक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वही दूसरी तरफ मौसम भी करवट ले रहा है, जिसकी वजह से खांसी-जुकाम जैसी बीमारियां हो रही है। साधारण बीमारी में लोगों में इस बात का डर बना हुआ है कि, कही वह भी तो कोरोना को चपेट में तो नहीं आ गए। बता दे बदलते मौसम की वजह से लोगों में साधारण बुखार, खांसी-जुकाम और गले में दर्द जैसी समस्याएं हो रही है।
आप यदि कोरोना से बचाव के नियमों का शुरू से पालन करते आये है तो आपको बदलते मौसम की इन साधारण बीमारियों से घबराने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आप घर पर ही इलाज कर सकते है। आपको इसके लिए चीनी, चायपत्ती, चार लॉन्ग एक डोडा, अदरक का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए। इसे कई लोग आम भाषा में ‘काली चाय’ के नाम से भी जानते है। ध्यान रहे इन सब चीजों को गैस पर अच्छे से उबाल लेवें, चाहे तो तुलसी के पत्ते भी डाल लेवें।
ध्यान रहे इस काढ़े का सेवन गर्म अवस्था में ही करना चाहिए। काढ़ा गर्म होने पर ही आपको राहत प्रदान करना है और आप जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो सकते है। आपको काढ़े के सेवन के पश्चात चद्दर ओढ़कर निद्रा लेनी चाहिए। लेकिन ध्यान रहे सोते वक्त आपके शरीर को हवा स्पर्श नहीं करे तो बेहतर होगा। यदि आप इन सभी बातों को अमल में लाने में सफल रहते है तो निश्चित ही आपको मौसमी बीमारी से तुरंत राहत मिल जाएगी।
यह भी पढ़े: 15 साल तक रहने वाला ही कहलायेगा जम्मू-कश्मीर का नागरिक, लागू हुए नए डोमिसाइल नियम
यह भी पढ़े: लॉकडाउन में बिना प्रचार लोगों की सेवा में जुटे नेताओं का सम्मान करेंगे सचिन पायलट
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2JHTgUZ
No comments:
Post a Comment