Sunday, April 19, 2020

देश में कोरोना के सबसे छोटे मरीज डेढ़ माह के मासूम की मौत, एक दिन पहले ही आई थी रिपोर्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से शनिवार को दिल्ली में डेढ़ माह के मासूम की मौत हो गई। जिसका इलाज लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े कलावती सरन अस्पताल में चल रहा था। वह आईसीयू में भर्ती था। मौत से एक दिन पहले ही उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। यही नहीं मृतक बच्चे के पिता की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मृतक बालक को देश में अब तक का सबसे छोटा कोरोना मरीज बताया जा रहा है।

वही दूसरी तरफ एम्स में भी एक नर्सिंग अधिकारी और उनका 20 माह का बच्चा संक्रमित पाया गया है। कलावती सरन अस्पताल में ही एक अन्य 10 माह के बच्चे में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में सबसे पहले पीडियाट्रिक आईसीयू में काम करने वाले एक डॉक्टर को संक्रमन हुआ था। जिसके बाद उसके संपर्क में आने से अस्पताल की दो नर्स कर्मचारियों में भी संक्रमण आ गया। अब तक अस्पताल में अब तक कुल 10 कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

आईसीयू में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद अस्पताल प्रशासन उसे सैनेटाइज करने पर विचार कर रहा है। असपताल के आईसीयू में सात बच्चे अभी वेंटिलेटर पर है जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गये है। साथ ही प्रशासन द्वारा बच्चों के परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों के संपर्क में आने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: भारतीय बाजार में निवेश के लिए विदेशी नागरिकों और कंपनियों को लेनी होगी सरकारी मंजूरी
यह भी पढ़े: कोरोना से लड़ने के लिए अमेरिका ने पाकिस्तान को 84 लाख डॉलर देने का किया एलान



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ytIgIs

No comments:

Post a Comment