Friday, April 3, 2020

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा- स्वास्थ्यकर्मियों से बदसूलकी बर्दाश्त नहीं

राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कोरोना संक्रमण की जानकारी छिपाने और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘संक्रमण की जानकारी छिपाने, फैलाने और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के मामलों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को आगे आकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देना चाहिए।

शर्मा ने कहा कि लोगों को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए ताकि कम्यूनिटी स्प्रेड के खतरे को कम करने में मदद मिल सके। मंत्री जी ने कहा कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश में कोरोना पॉजीटिव मामले तेजी से बढ़े है जिसमें अकेले जयपुर में 48 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि खुद की जिंदगी खतरे में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाने में लगे हमारे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होगी।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम किये है। लेकिन आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि सभी धर्म के लोग पूजा, इबादत घरों में रहकर ही करें और इकठ्ठा होने से बचे। साथ ही जी हमारी जिंदगी बचा रहे है उनका सम्मान करें।

यह भी पढ़े: TikTok को टक्कर देने के लिए यूट्यूब लाएगा नया फीचर

यह भी पढ़े: तबलीगी जमात के लोगों पर लगा रासुका, सीएम योगी ने कहा – हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3dOcvKl

No comments:

Post a Comment