Friday, April 3, 2020

दौसा में दिल्ली जमात से आया एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, 22 वार्डों में लगाया कर्फ्यू

राजस्थान के दौसा जिले से शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान 13 मार्च को दिल्ली जमात से दौसा आए 10 जमातियों में से एक व्यक्ति के रूप में हुई है। सभी दस जमातियों को नागौरी पुलिया के समीप अल्लानूर होटल में आइसोलेट कर रखा हुआ था। उन्ही में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिसके बाद प्रशासन ने शहर के 22 वार्डों में कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है।

कोरोना संक्रमित की पहचान महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले निवासी के रूप में हुई है। संक्रमित युवक के अन्य साथी भी वही के रहने वाले है। बता दे 2 अप्रैल को ही प्रशासन ने दस जमातियों समेत 27 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए जयपुर भेजे थे। जिनमें से शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आते ही एक के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद प्रशासन ने फुर्ती दिखाते हुए कोरोना पॉजीटिव को एम्बुलेंस की मदद से जयपुर रेफर कर दिया जिससे जिले में हड़कंप मच गया।

जिले में कोरोना पॉजिटिव जमाती का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इलाके की जांच करना शुरू कर दिया है। पुलिस जांच कर रही है कि दौसा शहर में जमाती कितने लोगों के संपर्क में आये। पूरे जांचक्रम में पुलिस ने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है। गौरतलब है कि ये सभी 10 जमाती पांच महिला व पांच पुरुष 13 मार्च को दिल्ली से चल कर दौसा आये थे। जिसके बाद इन्होने कई लोगों के घरों पर आवागमन किया था।

यह भी पढ़े: चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा- संक्रमण फैलाना, छिपाना और स्वास्थ्यकर्मियों से बदसूलकी बर्दाश्त नहीं
यह भी पढ़े: TikTok को टक्कर देने के लिए यूट्यूब लाएगा नया फीचर



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2X59Zct

No comments:

Post a Comment