Saturday, April 4, 2020

बेटों के साथ सीरियल ‘देख भाई देख’ को नहीं देखना चाहती उर्वशी ढोलकिया, खुद बताई वजह

लॉकडाउन के बीच सरकार ने लोगों की बोरियत को दूर करने के लिए राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर नब्बे के दशक के कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों को पुनः प्रसारित करने का फैसला लिया है। इस कड़ी में रामानंद सागर कृत ‘रामायण’ के साथ-साथ कई अन्य सीरियल्स का प्रसारण शुरू हो भी चुका है। इसी बीच सरकार ने सन 1993 में रिलीज हुए कॉमेडी सीरियल ‘देख भाई देख’ को भी प्रसारित करने का मन बनाया है। इसके कुल 65 एपिसोड प्रसारित हुए थे।

उस समय के इस लोकप्रिय सीरियल में उर्वशी ढोलकिया, शेखर सुमन, भावना बलसावर, नवीन निश्चल , फरीदा जलाल, देवेन भोजानी , सुष्मा सेठ और अमर उपाध्याय समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया था। इस सीरियल के पुनः प्रसारण की सूचना सामने आने के बाद उर्वशी ढोलकिया काफी खुश है। उन्होंने कहा है कि वह अपने बेटों के साथ शो के कुछ एपिसोड्स यूट्यूब पर देख चुकी है। लेकिन फिर से इसे उनके साथ देखेंगी तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगी।

उर्वशी ने कहा कि सीरियल ‘देख भाई देख’ का रीमेक बनाया जाना चाहिए और यह लोगों को जरूर पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि शो फिर से एक बार बनाया गया तो टीवी जगत में धमाल मचा देगा। उर्वशी ने बताया कि यह पहला टीवी शो था जो मल्टी कैमरा सेटअप पर फिल्माया गया था। जोकि गर्व की बात है।

यह भी पढ़े: कोरोना ने भारत में पकड़ी तेज रफ्तार, 24 घंटे में 478 नए केस, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित
यह भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से कोरोना को लेकर की चर्चा



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/349LSL8

No comments:

Post a Comment