महाराष्ट्र के पालघर में भीड़ द्वारा साधुओं को पीटकर मार डालने वाले मामले पर अभिनेता राजपाल यादव ने नरागजी व्यक्त की है। उन्होंने कहा बूढ़े लोगों पर 100 से 200 लोग लाठी-डंडे लेकर गिद्धों की तरह टूट गए, यह काफी शर्म की बात है। हकीकत तब सामने आएगी, जब सच्चे मर्द और पढ़े-लिखो की तरह एक पर एक भिड़ोगे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर राजपाल यादव ने साधुओं की निर्मम हत्या करने वालों पर नाराजगी जताते हुए नसीहत दी है।
राजपाल यादव शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के गांव कुंडरा के निवासी है। हिंदी सिनेमा में अपनी कॉमेडी टाइमिंग के दम पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे राजपाल को इंडस्ट्री को कॉमेडी किंग भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि दो लोगों को घेरकर 100 लोगों द्वारा लाठी-डंडों से मारकर हत्या करने वालों से कमजोर व्यक्ति कोई नहीं हो सकता। इस दुनिया में एक प्रतिशत लोग भी ऐसे नहीं होंगे जो ऐसी हरकत कर विश्वभर में भारत को शर्मसार कर देते है।
वीडियो के माध्यम से राजपाल ने पुलिस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमने अपनी जिंदगी में घटनाएं बहुत देखी है। लेकिन झटका इस बात का लगा कि एक पुलिस वाला किसी का हाथ पकड़कर भीड़ को कैसे दे सकता है। ऐसे तो विस्वास ही खत्म हो जाएगा। जिस दिन विश्वास टूटेगा तो भीड़ में एक-दूसरे से भी डर लगेगा। राजपाल ने जंगल के जानवरों से सीखने की हिदायत दी और कहा कि जानवर कबीलों में रहकर एक-दूसरे का सिस्टम फॉलो करते है।
यह भी पढ़े: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, फिलहाल नहीं होगी रैपिड टेस्ट किट से कोरोना की जांच
यह भी पढ़े: अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2S50vuo
No comments:
Post a Comment