फेसबुक के स्वामित्व वाली ऐप व्हाट्सएप को पूरी दुनिया में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल करते हैं। सन 2018 से ही इस तरह की खबरें आ रही थी कि फेसबुक जल्दी व्हाट्सएप पर विज्ञापन लाने की तैयारी कर रहा है, जो कि स्टेटस में दिखाए जाएंगे। हालांकि फेसबुक ने अभी इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
वहीं द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक जल्दी व्हाट्सएप पर विज्ञापन की शुरुआत करने वाला है। हालांकि इसकी तारीख का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। फेसबुक ने शुरू से ही दावा किया था कि व्हाट्सएप एक एंड 2 एंड इंक्रिप्टेड ऐप है। जिसका मतलब है कि व्हाट्सएप पर हो रही चैटिंग के बारे में फेसबुक कंपनी को भी कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में बहुत बड़ा सवाल उठता है कि अगर विज्ञापन की सुविधा शुरू की जाती है तो टारगेटेड विज्ञापन फेसबुक कैसे दिखाएगा।
रिपोर्ट में यह बताया गया की फेसबुक ने समस्या समाधान निकाल लिया है। फेसबुक व्हाट्सएप पर विज्ञापन यूज़र की फेसबुक अकाउंट के जरिए दिखाएगा। फेसबुक से जो भी डाटा निकलेगा उसे ही यूजर की व्हाट्सएप और फेसबुक दोनों में विज्ञापन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
वहीं कंपनी के कुछ अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस फैसले से जो यूजर्स खुश नहीं होंगे वह फेसबुक अकाउंट को डिलीट भी कर सकते हैं। इससे पहले भी व्हाट्सएप पर विज्ञापन को लेकर बहुत बड़ा विवाद हो चुका है। सन 2018 से ही फेसबुक व्हाट्सएप स्टेटस में विज्ञापन दिखाने की तैयारी में है। लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
यह भी पढ़े: ‘जूम’ वीडियो कॉलिंग ऐप की टक्कर में फेसबुक ने पेश किया ‘मैसेंजर रूम’
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KAJeFj
No comments:
Post a Comment