फेमस वीडियो कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम की लोकप्रियता और प्राइवेसी दोनों पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच फेसबुक ने अपनी एक नई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप मैसेंजर अपडेट किया है। फेसबुक में मैसेंजर में रूम का फीचर ऐड किया है। जिसके बाद फेसबुक मैसेंजर के जरिए एक साथ अधिक पर 50 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। इसकी सबसे खास बात यह है कि मैसेंजर रूम वीडियो कॉलिंग में कोई भी सिर्फ एक इनवाइट लिंक के जरिए शामिल हो सकता है। भले ही वह फेसबुक में रजिस्टर्ड हो या ना हो। मैसेंजर रूम में भी जूम की तरह फीचर दिए गए हैं। फेसबुक मैसेंजर रूम में आग्यूमेंट रियलिटी इफेक्ट भी मिलेंगे।
इसके साथ साथी क्रिएटर के पास इस बात का विकल्प होगा कि वह मैसेंजर रूम में किसको शामिल करना चाहता है और किसे नहीं। वह जब चाहे किसी अनचाहे व्यक्ति को वहां से रिमूव कर सकता है। अब अगर रूम बनाने की बात आती है, तो जैसे फेसबुक पर मैसेंजर का ग्रुप बनता है। उसी तरह आप रूम का भी एक ग्रुप बना सकते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉलिंग की सुविधा कोरोनावायरस महामारी लॉक डाउन के दौरान सबसे महत्वपूर्ण हो गई। क्योंकि इसके माध्यम से लोग अपने परिवार और दोस्तों से मिल रहे हैं, ना सिर्फ सोशल काम बल्कि ऑफिस के साथियों के साथ काम भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉलिंग के जरिए किया जा रहा है।
ऐसे में जूम ऐप बेहद लोकप्रिय हो चुका है लेकिन साथ-साथ उनकी प्राइवेसी पॉलिसी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में फेसबुक ने अपना मैसेंजर अपडेट किया है। जूम वीडियो कॉलिंग ऐप पर लोगों की प्राइवेसी में दखल देने और डाटा चुराने के आरोप लगे थे। कई देश की सरकार ने इसे अपने देश ने बैन भी कर दिया है। ऐसे में देखना यह है कि फेसबुक का मैसेंजर रूम लोगों के लिए कितना कारगर साबित होता है।
यह भी पढ़े: वोडाफोन-आइडिया ने पेटीएम से किया टाई अप, अब हर रिचार्ज पर होगी ₹5000 तक की कमाई
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Y6SDMS
No comments:
Post a Comment