शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय में केंद्रीय मंत्री समूह की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कोरोना को लेकर सरकार द्वारा उठाये गए कदमों से आये परिणामों को सकारात्मक माना गया। इस दौरान चीन से आई रैपिड टेस्ट किट के इस्तेमाल को फिलहाल के लिए टालने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, विदेश मंत्री एस जयंशकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।
बैठक में कोरोना जांच की प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी विचार किया गया। सरकार के अनुसार मौजूदा समय में देश के पास 15 लाख से अधिक परीक्षण करने की क्षमता है। हालांकि कई भारतीय कंपनियां इस वक्त कोरोना परीक्षण किट बनाने में लगी हुई है। वही दूसरी तरफ कोरोना की जंग में देश की सहायता हेतु सवा लाख से अधिक स्वयंसेवक तैयार है। बता दे पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 1429 नए मामले सामने आए है और 57 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो चुकी है। जिनमें से 18,668 केस अभी भी सक्रिय है। वही 5,063 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके है। लेकिन इस दौरान 775 लोगों को अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ा है।
यह भी पढ़े: अभिनेता इरफान खान की मां सईदा बेगम का 85 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
यह भी पढ़े: Facebook ने लॉन्च किया Messenger Rooms, 50 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो चैट
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3aEjRwU
No comments:
Post a Comment