
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू करने की अपील की है। पत्र में मंत्रालय ने लिखा है कि कई शहरों में लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है। जोकि लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से खतरे में डाल रहा है जिससे कोरोना प्रसार का जोखिम बढ़ रहा है। यह पत्र केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखा है। साथ ही लॉकडाउन को सख्त करने के लिए कहा है।
गृह मंत्रालय ने पत्र के माध्यम से राज्यों से कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हो रही हिंसा, सामाजिक दूरी संबंधी नियमों का उल्लंघन और शहरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही देखने को मिल रही है। मंत्रालय ने कहा है कि इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों में कोरोना स्तिथि काफी गंभीर है। कोरोना स्तिथि आकलन के लिए गृह मंत्रालय ने छह अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम गठित की है और राज्यों को जरूरी निर्देश जारी किए है।
मंत्रालय का कहना है कि अंतर मंत्रालयी टीमें लॉकडाउन के क्रियान्वयन, अनुपालन और आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति तथा स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगी। बता दे भारत में अभी तक कुल 17,265 मामले सामने आ चुके है। जिसमें से 543 मौतें हुयी है और 2546 लोगों स्वस्थ हो चुके है।
यह भी पढ़े: गोवा के बाद अब मणिपुर राज्य भी हुआ कोरोना मुक्त, सीएम एन बीरेन सिंह ने की पुष्टि
यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमण: राजस्थान में अब प्रतिदिन होगा 10 हजार टेस्ट
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3ewLH1o
No comments:
Post a Comment