
निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के वजह से लॉकडाउन का उलंघन होने तथा देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इसे गम्भीर आपराधिक हरकत बताया है।
नकवी ने कहा है कि तबलीगी जमात का “तालिबानी जुर्म”.. यह लापरवाही नहीं, “गम्भीर आपराधिक हरकत” है। जब पूरा देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है तो ऐसे “गम्भीर गुनाह” को माफ नहीं किया जा सकता।
आप को बता दें कि धार्मिक कार्यक्रम तबलीगी जमात में कोरोना संकट के बावजूद हजारों लोग जुटे थे जिनमे कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कई लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में जा चुके हैं जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि ने 1 करोड़ रुपये दिए हैं। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों से अपील की है कि वे सांसद निधि के तौर पर मिले फंड में से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के रूप में दें।
यह भी पढ़ें:
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3dGnzZM
No comments:
Post a Comment