Thursday, April 9, 2020

ट्रंप द्वारा अपनी तारीफ पर बोले PM मोदी, कहा-भारत मानवता के संग, साथ जीतेंगे जंग

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मांग पर भारत ने अमेरिका को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा भेजना शुरू कर दिया है। जिसके बाद ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि अमेरिका भारत की इस मदद को कभी नहीं भूलेगा। ट्रंप के धन्यवाद के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि ‘संकट के समय दोस्त नजदीक आ जाते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत कोरोना के खिलाफ जंग में मानवता की सहायता के लिए हर संभव सहयोग करेगा।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्रंप की बात पर सहमति जताई और कहा कि संकट का समय दोस्तों को और नजदीक लेकर आता है। भारत और अमेरिका की दोस्ती पहले के मुकाबले और अधिक मजबूत हुई है। इसलिए भारत मानवता की भलाई के लिए हर संभव मदद करेगा। हम सब साथ मिलकर जीतेंगे। वही ट्रम्प ने मोदी को बड़ा दिलवाला बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अनुरोध को मंजूरी देने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद। वह इस मदद को हमेशा याद रखेंगे।

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के मध्य करीबी सहयोग की जरुरत होती है। भारत द्वारा हमारे अनुरोध पर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात को मंजूरी देने के फैसले का हम स्वागत करते है। उनके इस फैसले को हम कभी नहीं भूलेंगे। ट्रंप ने पीएम मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी मानवता को इस संकट से लड़ने में से मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े: राजस्थान में सामने आये 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, बढ़ रहे मामलों से प्रशासन चिंतित
यह भी पढ़े: अनसुलझी पहेली बना कोरोना वायरस का संक्रमण, चीन में फिर से दी दस्तक और बढ़ाई चिंता



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2USPRJ6

No comments:

Post a Comment