Saturday, April 18, 2020

TikTok : अप पेरेंट्स अपने बच्चों का टिक टॉक अकाउंट कंट्रोल कर पाएंगे

TikTok में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए नए फीचर ऐड किए जा रहे हैं। यह फीचर्स खासतौर पर यंग जनरेशन के यूजर्स के लिए है। इसमें पहला फीचर फैमिली पेयरिंग का होगा, इस फीचर की मदद से पैरेंट्स बच्चे के साथ TikTok अकाउंट लिंक कर पाएंगे। इसके साथ ही 16 साल से कम उम्र के टिक टॉक यूजर के लिए प्लेटफार्म डायरेक्ट मैसेज बंद करने की तैयारी भी कर रहा है।

फैमिली पेयरिंग फीचर जिसके जरिए टिक टॉक में पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ अकाउंट लिंक कर सकते हैं। इसके बाद डायरेक्ट मैसेज, रिस्ट्रिक्टेड मॉड, स्क्रीम मैनेजमेंट जैसे फीचर का कंट्रोल पेरेंट्स के हाथ में होगा। इसके साथ ही 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए टिक टॉक डायरेक्ट मैसेज सर्विस पूरी तरह से बंद करने वाला है। यह 30 अप्रैल से लागू हो जाएगा।

TikTok पिछले 2 साल में भारत, यूएसए, ब्राजील जैसे बाजारों में अपनी लोकप्रियता सिद्ध कर रहा है। बहुत से नए लोग पिछले 2 साल में टिक टॉक के प्लेटफार्म से जुड़े हैं। यह ना सिर्फ मनोरंजन का साधन बन गया है बल्कि अब यूजर्स इसे एजुकेशन हब से भी जोड़ने लगे हैं।

यह भी पढ़े: अगर आप में है टेक्निकल स्किल, तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सॉफ्टवेयर बनाकर जीत सकते हैं 2.4 करोड़ रुपये



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2VCIFQH

No comments:

Post a Comment