प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोरोना की स्तिथि पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम को अपने-अपने राज्यों की स्तिथि से अपडेट कराया। जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की बड़ी बातें।
बैठक में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कोरोना की लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा कि गांवो तक बीमारी ना फैले, यह सुनिश्चित करना होगा। बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने आरोग्य सेतु मोबाइल एप को लोक्रपिय बनाने का आग्रह किया और कहा कि इसकी मदद से कोरोना वायरस के प्रसार पर नजर रखने में सहायता मिलेगी।
दूसरी तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ट्रेन सेवा शुरू होने पर संक्रमण के फैलने की आशंका जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसी स्तिथि में स्क्रीनिंग करना मुश्किल हो सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से पर्याप्त रणनीति तैयार कर ट्रेन सेवा को रोकने की गुजारिश की। वही तमिलनाडु ने एनएचएम फंड जल्द से जल्द जारी करने की मांग करते हुए राज्य के लिए 2000 करोड़ रुपये की विशेष मदद और लंबित पड़ी जीएसटी राशि जारी करने को कहा।
इस आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने समाज की एक पीड़ा को सबसे सामने रखा और कहा कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव परिवार सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहे हैं। जिसके लिए हालात सामान्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि बैक्सीन आने तक हमें लोगों को कोरोना के साथ जीने देने के लिए जागरूक करना होगा। वही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस संकट में केंद्र से राजनीति ना करने का आग्रह किया।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने कहा कि लॉकडाउन को कंटेनमेंट जोन तक सीमित रखा जाना चाहिए। वही सुरक्षा उपायों के साथ आर्थिक गतिविधियों को शुरू करना चाहिए। साथ ही गर्मी छुट्टी के बाद स्कूल- कॉलेजों को खोलने और सार्वजनिक परिवहन को धीरे-धीरे से शुरू करना चाहिए।
यह भी पढ़े: Covid19: पास की नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने दिए निर्देश
यह भी पढ़े: कोविड-19 के खिलाफ जंग में CM अशोक गहलोत ने पेश की मिसाल, नेता प्रतिपक्ष ने किया स्वागत
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xT0HpZ
No comments:
Post a Comment