फेफड़े हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है जिसका हमें अच्छी तरह से ख्याल रखना चाहिए।
क्या आपको पता है की आपका फेफड़ा खतरे में हैं| जी हाँ! अगर आप ओजोन गैस के संपर्क में हैं तो निश्चित तौर में आपके फेफड़े बहुत बड़े खतरे में हैं|
एक रिसर्च में आए निष्कर्ष के मुताबिक़ यह गैस आपके फेफड़े के रास्ते को प्रभावित करती है और आपके सांस लेने में कठिनाई पैदा करती है| इतना ही नहीं यह आपके इम्युनिटी को भी कम करती है|
👉 कैसे करें बचाव..?
💁♂️ आप इसके उत्पादन को कम कर अपना बचाव कर सकते हैं| इससे बचने के लिए आप डीजल, पेट्रोल और कोयले जैसे कंपाउंड्स का इस्तेमाल कम करें|
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3evhwXF
No comments:
Post a Comment