
बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि लोग उन्हें अब भी 2014 की फिल्म ‘यारियां’ की ‘सनी सनी’ गर्ल के रूप में पहचानते है और पसंद करते है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैरियर के मील के पत्थर का जश्न मनाना महत्वपूर्ण है। एवलिन का कहा कि उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘फ्रॉम सिडनी विथ लव’ थी। मजेदार बात यह है कि वह अब सिडनी के एक लड़के से सगाई करने जा रही है।
एवलिन शर्मा बताती है कि उन्हें बॉलीवुड में सफलता अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर के अपोजिट काम करने के बाद मिली थी। इस फिल्म को कारन जौहर ने बनाया था। उन्होंने कहा कि वरुण धवन की ‘मैं तेरा हीरो’ या इम्तियाज अली की ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा जैसी बड़ी मल्टीकास्ट फिल्मों का हिस्सा बनना उनके लिए बेहद शानदार अनुभव रहा। एवलिन ने ‘सनी सनी’ गाना अपने लिए यादगार बताया।
33 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें आज भी लोग फिल्म ‘यारियां’ की ‘सनी सनी’ गर्ल के रूप में जानते है। वह इस बात के लिए उस गाने को हमेशा पसंद करूंगी। बता दे अब तक एवलिन ने बॉलीवुड की कुल 15 फिल्मों में अभिनय किया है। उनकी हॉटनेस इंडस्ट्री में हमेशा चर्चा का विषय बनी रही है।
यह भी पढ़े: राहुल गांधी की स्वास्थ्य विशेषज्ञ आशीष झा से बातचीत, कोरोना को लेकर हुए सवाल-जवाब, देखें वीडियो
यह भी पढ़े: 2022 तक टल सकता है टी-20 विश्व कप, अक्टूबर में IPL कराने पर कल होगा बड़ा फैसला
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/3eoyCWY
No comments:
Post a Comment