
कोरोना प्रसार की रोकथाम के लिए बनाया गया सरकारी ऐप लोगों के निजी डेटा सुरक्षा को लेकर आलोचकों के निशाने पर था। लेकिन अब आरोग्य सेतु ऐप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि ऐप किसी भी प्रकार से लोगों के निजी हितों का उल्लंघन नहीं करता है। आरोग्य सेतु ने ट्विटर पर एक लंबा बयान जारी किया है। जिसमें ऐप के संदर्भ में चल रहे सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए इसे लोगों के लिए बिलकुल सुरक्षित करार दिया है।
कुछ दिन पहले फ्रांसीसी सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट एल्डरसन ने ट्वीट कर लिखा था कि ‘आरोग्य सेतु एप में कई तरह की खामियां है। उनके मुताबिक इस ऐप की वजह से 90 मिलियन भारतीयों की गोपनीयता दांव पर है।’ इसके जवाब में आरोग्य सेतु ने लंबा बयान जारी कर सफाई दी। ट्वीट के माध्यम से कहा गया कि ऐप में संभावित सुरक्षा के मुद्दे पर हैकर के साथ चर्चा की गई थी। लेकिन हैकर द्वारा यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी खत्म में नहीं पाई गई है।’
गौरतलब है कि भारत सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप को हर किसी स्मार्टफोन यूजर के लिए डाउनलोड करना अनिवार्य कर दिया है। जिसके बाद से ही देश में ऐप की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाये जा रहे है। इस ऐप की मदद से भारत सरकार लोगों को कोरोना के प्रति अवेयर करना चाहती है। यह एप लोगों की मदद करता है कि उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं। बता दे इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी ऐप को लेकर संदेह जाहिर कर चुके है।
यह भी पढ़े: थोड़ी सी लापरवाही सांस के मरीजों को दे सकती है अस्थमा अटैक, जानें लक्षण और बचाव
यह भी पढ़े: इज़राइल का कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा, पेटेंट कराने के बाद विश्व स्तर पर बेचने की तैयारी
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3djFN25
No comments:
Post a Comment