Monday, May 4, 2020

दुपट्टे की मदद से योगा करती नजर आई एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, वायरल हुई यह तस्वीर

कोरोना लॉकडाउन के दौरान सभी सेलेब्स अपने-अपने घरों में कैद है। इस दौरान वह अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस के साथ जुड़े हुए है। इनमें एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का भी नाम शामिल है। रकुल ने लॉकडाउन में कई तरह के योगा रिलेटेड वीडियो शेयर किये है, जिन्हें फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें वह दुपट्टे की मदद से वर्कआउट करती नजर आ रही है।

https://www.instagram.com/p/B_tUvx5hB1R/?utm_source=ig_embed

रकुल ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें उनका पैर ऊपर और सर नीचे की तरफ है। तस्वीर को पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा है कि वह पहली बार योगा कर रही है। रकुल की इस तस्वीर को देखकर लगता तो नहीं है कि वह पहली बार योगा कर रही है। जिस तरह से उन्होंने इतने कठिन योगासन को आसानी से किया है। व वाकई में काबिलेतारीफ है। सोशल मीडिया पर रकुल की यह योगा तस्वीर काफी वायरल हो रही है।

पहले भी रकुल अपनी वर्कआउट वीडियो और फोटो शेयर कर अपने फैंस को मोटिवेट कर चुकीं हैं। बात करे रकुल के वर्कफ्रंट की तो वह अंतिम बार फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आई थी, जिसमें उनके को-स्टार अजय देवगन थे। जल्द ही वह फिल्म इंडियन 2 और अटैक में नजर आएँगी। बता दे इंडियन 2 साउथ सिनेमा की फिल्म है, जिसमें उनके साथ कमल हासन और काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी।

यह भी पढ़े: साल के अंत तक अमेरिका बना लेगा कोरोना की वैक्सीन- डोनाल्ड ट्रंप
यह भी पढ़े: एलोवेरा के इन बेहतरीन फायदों से परिचित नहीं होंगे आप, जानकर हैरान हो जाएंगे



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SvSrmX

No comments:

Post a Comment