हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज लेखक और गीतकार योगेश गौर का 77 साल की उम्र में आज निधन हो गया है। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म ‘आनंद’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले योगेश गौर के निधन पर लता मंगेशकर ने दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मुझे अभी पता चला कि दिल को छूने वाले गीत लिखने वाले कवि योगेश जी का आज स्वर्गवास हुआ। ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। योगेशी जी के लिखे कई गीत मैंने गाए। योगेश जी बहुत शांत और मधुर स्वभाव के इंसान थे। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।’
Mujhe abhi pata chala ki dil ko chunewale geet likhnewale kavi Yogesh ji ka aaj swargwas hua. Ye sunke mujhe bahut dukh hua.Yogesh ji ke likhe kai geet maine gaaye. Yogesh ji bahut shaant aur madhur swabhav ke insan the. Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) May 29, 2020
ऋषिकेश मुखर्जी और बासु चटर्जी जैसे बड़े निर्देशकों के साथ काम कर चुके योगेश गौर के द्वारा लिखे गए गीत ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाए’ और ‘जिंदगी कैसी है पहेली हाय’ आज भी लोगों की जुबान पर है। उन्होंने फिल्म सखी रॉबिन (1962), छोटी सी बात (1976), बातों बातों में (1979), मंज़िल (1979), रजनीगंधा (1974), प्रियतमा (1977) मंजिलें और भी हैं (1974) और कई और फिल्मों के लिए गीत लिखे है।
यह भी पढ़े: जडेजा और ब्रावो को अपना क्वारंटाइन पार्टनर बनाना चाहते है सुरेश रैना, बताई बेहद खास वजह
यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में 1 जून से धार्मिक स्थल और 8 जून से खुलेंगे सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्थान
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ahy1I7
No comments:
Post a Comment