उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस फैलाने पर आगरा मेडिकल के प्रिंसिपल और दो जिलों के सीएमओ को हटा दिया है। उन्होंने बुधवार को आगरा के एस.एन.मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा.जी.के.अनेजा और एस.एन.मेडिकल कालेज के अस्पताल के सीएमएस डा.एस.पी.जैन को हटा दिया है। उनके स्थान प्रोफेसर डा. संजय काले और वरिष्ठ परामर्शदाता डा.बी.बी.पुष्कर को नियुक्त किया गया है।
बता दे डा. संजय काले इससे पहले कानपुर मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर थे। वही डा.बी.बी.पुष्कर मुरादाबाद जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के वरिष्ठ परामर्शदाता हुआ करते थे। अब दोनों नई जिम्मेदारी संभालेंगे। वही दूसरी तरफ डा.जी.के.अनेजा को हटाकर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है। वही आगरा के एस.एन.मेडिकल कालेज अस्पताल से हटाए गए डा.एस.पी.जैन आगरा के जिलाधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किये गए हैं।
मथुरा, बुलंदशहर के सीएमओ डा. शेर सिंह को को हटा दिया गया। अब उन्हें आरएफपीटीसी कालेज का प्रिंसिपल बना दिया गया है। वही डा.वी.एन.तिवारी को बुलंदशहर के सीएमओ पद से हटाकर मुरादाबाद जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के वरिष्ठ परामर्शदाता पद पर नियुक्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: सफेद बालों से हैं पीड़ित? आलू के छिलकों का करें इस्तेमाल, मिलेगा इससे जल्द छुटकारा
यह भी पढ़े: स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए अपने आहार में जैविक खाद्य पदार्थों को जरूर करें शामिल
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LrRrfs
No comments:
Post a Comment