नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30 हजार भारतीयों की वतन वापसी होगी। इसके लिए 16 मई से 22 मई के मध्य 149 विमानों का संचालन होगा। बता दे विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार पहले चरण के तहत 7 मई से 14 मई के बीच 64 विमानों का परिचालन कर रही है। जिसमें 12 देशों से अब तक 14,800 नागरिक वतन आ चुके है। इन सभी से किराया भी लिया गया है।
दूसरे चरण में इन देशों से आएंगे लोग
149 उड़ानों में 13 अमेरिका, 11 यूएई, 10 कनाडा, 9 सऊदी अरब, 9 यूके, 8 मलेशिया, 8 ओमान, 7 कजाखस्तान, 7 ऑस्ट्रेलिया, 6 यूक्रेन, 6 कतर, 6 इंडोनेशिया, 6 रूस, 5 फिलीपींस, 4 फ्रांस, 4 सिंगापुर, 4 आयरलैंड, 4 किर्गिस्तान, 3 कुवैत, 3 जापान, 2 जॉर्जिया, 2 जर्मनी, 2 ताजिकिस्तान, 2 बहरीन, 2 आर्मेनिया, 1 थाईलैंड, 1 इटली, 1 नेपाल, 1 बेलारूस, 1 नाइजीरिया और 1 बांग्लादेश से।
उड़ानों के संचालन का राज्यवार विवरण
149 उड़ानों में केरल में 31, दिल्ली 22, कर्नाटक 17, तेलंगाना 16, गुजरात 14, राजस्थान 12, आंध्रप्रदेश 9, पंजाब 7, बिहार 6, उत्तरप्रदेश 6, ओडिशा 3 और चंडीगढ़ में 2 उड़ानें भारतीयों को लेकर आएंगी। एक-एक उड़ान जम्मू-कश्मीर, जयपुर, मुंबई और मध्य प्रदेश भी आएगी।
यह भी पढ़े: लापरवाही की शिकायत आने पर CM योगी ने आगरा मेडिकल के प्रिंसिपल और दो जिलों के सीएमओ को हटाया
यह भी पढ़े: सफेद बालों से हैं पीड़ित? आलू के छिलकों का करें इस्तेमाल, मिलेगा इससे जल्द छुटकारा
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3dFIqM0
No comments:
Post a Comment