Wednesday, May 27, 2020

मोदी सरकार की स्कीम को LIC ने फिर किया लॉन्च, मिलेगी 12 हजार तक की पेंशन

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए लाई प्रधानमंत्री वय वंदन योजना (पीएमवीवीवाई) थी । जिसकी डेडलाइन बीते 31मार्च 2020को खत्म हो गी थी। इसी स्कीम को भारतीय जीवन बीमा निगम LIC ने फिर से शुरू कर दिया है।

आज यानी मंगलवार से आप सभी जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है,इस स्कीम से जुड़कर इसका लाभ ले सकते हैं। इस बार इस योजना में कुछ संशोधन कर वय वंदन योजना की व्याज दर,निवेश और पेंशन की रकम में भी बदलाव किया गया है। आईए इसे विस्तृत रूप में जाने:-

एलआईसी के अधीन आने वाले इस स्कीम के तहत पेंशन के तौर पर ₹12000 तक मिल रहा है। वही एलआईसी ने प्रधानमंत्री वय वंदन योजना की डेट लाइन मार्च 2023 तक कर दी है।

पेंशन स्कीम में होने की वजह से 60 साल से अधिक उम्र वाले ही इसका लाभ उठा पाएंगे! इस योजना के अंतर्गत ₹12000 की पेंशन के लिए 15.66 लाख रूपये और ₹1000 की न्यूनतम राशि पेंशन के लिए ₹1.62 लाख रूपये निवेश करना होगा ।

इसके बाद पेंशन के लिए सभी निवेशकों को एक निश्चित तारीख का चुनाव करना है, बैंक अकाउंट र अवधि का भी चुनाव करना होगा। जैसे अगर आपको हर महीने की 20 तारीख को अगर पेंशन चाहिए तो इसी का चयन करना होगा।

निवेशक चाहे तो इसके विकल्प पर विचार कर सकते हैं। मतलब यह है कि आपको मासिक तिमाही छमाही या सालाना पेंशन चाहिए तो, आप इन तीनों में से किसी एक का विकल्प चुन सकते हैं ! जबकि तिमाही चयन पर हर 3 महीने बाद आप को एकमुश्त पेंशन मिलेगी।

यहां बता दें कि स्कीम में निवेश करने के 1 साल बाद पेंशन की पहली किस्त मिलेगी। इसकी मैच्योरिटी 10 साल की होगी, जहां 7.40% निश्चित या सुनिश्चित रिटर्न मिलेगा ।

अधिक जानकारी के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

6 महीने EMI नहीं चुकाने पर कर्जधारक को हो सकता है दोहरा नुकसान, जानिये कैसे



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XyYGI8

No comments:

Post a Comment