लोक जनशक्ति पार्टी के एवं रामविलास पासवान के सुपुत्र चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब गठबंधन का स्वरूप बदलता जा रहा है ।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एलजीपी को अपनी कमर कस लेनी चाहिए।
उन्होंने बयान देते हुए कहा कि- हो सकता है की लोक जनशक्ति पार्टी लोजपा को अकेले भी मैदान में उतरना पड़े।
बताते चले कि एनडीए गठबंधन में सीट बँटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। इसी के मद्देनजर जमूई से सांसद चिराग पासवान ने आज विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जड़िए अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह सावधान और सतर्क रहें ,क्योंकि हो सकता है हमें अकेले ही मैदान में उतरना परे।
नीतीश-चिराग में खटपट चल रही है।
इन दिनों चिराग नीतीश कुमार से भी खफा खफा और नाराज चल रहें हैं, दरअसल बिहार मे पार्टी के दो विधायक हैं परन्तु राज्य सरकार के काम काज में उनकी कोई भागिदारी न के बराबर है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3ilp6a6
No comments:
Post a Comment