दिल्ली की पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि यहाँ पेट्रोल-डीजल महंगा होने के कारण लोग यूपी और हरियाणा की सीमा में आने वाले पंप पर जा रहे हैं, क्योंकि वहां सस्ता पेट्रोल डीजल मिल रहा है। इससे राजधानी के पेट्रोल पंप की बिक्री में भारी गिरावट आई है। केजरीवाल सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर वैट न घटाने के विरोध में दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने यह फैसला लिया है।दिल्ली सरकार के फैसले के विरोध में सभी पंप 22 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लेकर 23 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।ऑटो-टैक्सी चालकों ने बताया कि उन्हें हड़ताल के बारे में जानकारी नहीं थी। अ सीएनजी गैस न होने से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हड़ताल को लेकर बाकायदा पोस्टर लगाए गए हैं जिसमे दिल्ली सरकार से वैट कम करने की मांग की गई है। डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों ने अपने वैट (मूल्य वर्धित कर) में भी इतनी ही कटौती kar लोगों को पांच रुपये तक राहत दी थी। लेकिन दिल्ली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया।”
आज दिल्ली में टैक्सी-ऑटो की भी हड़ताल रहेगी। टैक्सी एसोसिएशन ने यह हड़ताल सरकार की प्राइवेट कैब को लेकर पॉलिसी के खिलाफ कर रही है। जबकि ऑटो वाले सीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ आज हड़ताल पर हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2POctW7
No comments:
Post a Comment