
किडनी की बीमारी तुरंत नही होती है यह कई वर्षों का फल होता है| हमारे खान-पान और गलत रहन-सहन की वजह से हमारे गुर्दों पर लगातार बुरा प्रभाव बनता है और जब हमारी किडनी यह सब सह पाने के लिए शक्तिवान नहीं रह जाती तब किडनी की विफलता होती है।
किडनी के रोग होने के या उसके खराब होने के कई कारण होते हैं, जो धीरे-धीरे आपके आपकी किडनी को खराब कर देते हैं।
- किडनी खराब होने का कारण :-
- धूम्रपान करना किडनी को डैमेज करता है।
- कम पानी पीने की वजह से किडनी को ज्यादा सफाई करनी पड़ती है और इससे वह कमजोर हो जाती है।
- दवाइयों का ज्यादा सेवन भी किडनी ख़राब हो जाती है।
- अगर आप सोडियम युक्त पदार्थ का ज्यादा सेवन करते हैं या नमक ज्यादा खाते हैं तो यह भी आपके किडनी के खरा होने का एक कारण है।
यह भी पढ़ें:
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/3162X7I
No comments:
Post a Comment