
पिछले कुछ समय में लोगों के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है। जहां पहले के समय में बच्चे माता-पिता के पास ही सोते थे, वहीं आजकल बच्चों के लिए अलग से कमरा डिजाइन किया जाने लगा है। जिसमें बच्चे पढाई से लेकर सोते तक हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बच्चे माता-पिता के नजदीक सोते हैं तो इससे उन्हें आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त होते हैं। तो चलिए जानते हैं उन लाभों के बारे में-
- मात- पिता के साथ सोने से बच्चा खुश रहता है। इसके साथ ही वह किसी के दबाव में नहीं आता। माता- पिता के साथ सोने से उन्हें किसी भी बुरे व्यवहार का अनुभव नहीं होता।
- बच्चे को मां- बाप के साथ सोने से अच्छी नींद आती है। इसके साथ ही बच्चे को सुबह जल्दी उठने और रात को जल्दी सोने की आदत भी पड़ जाती है। जब आप अपने बच्चे के साथ समय व्यतीत करते हैं, तो उसको लगता है कि आप उससे सच में बहुत प्यार करते हैं।
- रात को माता- पिता के साथ सोने से बच्चे के मन में डर नहीं रहता। इतना ही नहीं बच्चे को अपनापन का एहसास भी होता है। जब बच्चे अकेले सोते हैं, वह खूद को असुरक्षित पाता है।
- माता- पिता के साथ सोने से बच्चा उनके साथ एक नया जुड़ाव महसूस करते हैं। उसको इस बात का अहसास होता है कि जब भी वह मुसीबत में होगा तो उसके मां- बाप उसके साथ हमेशा खडे रहेंगे। जब बच्चे को किसी बात की चिंता नहीं होगी, तो वह मानसिक रूप से मजबूत होगा।
यह भी पढ़ें:
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OTkmuQ
No comments:
Post a Comment