Tuesday, July 28, 2020

भगवान राम के ननिहाल की मिट्टी लेकर अयोध्या जा रहे है मोहम्मद फैज खान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कई संगठन और लोग अपनी-अपनी श्रद्धा से दान दे रहे है। वही छत्तीसगढ़ के गांव चांदकुरी के मोहम्मद फैज खान 800 किलोमीटर दूर अयोध्या जा रहे हैं। दरअसल, माना जाता है कि भगवन राम की माता का मायका गांव चांदकुरी था। ऐसे में इसी गांव के निवासी मोहम्मद फैज खान राम के ननिहाल चांदकुरी गांव की मिट्टी लेकर अयोध्या पहुंचेंगे। मोहम्मद फैज़ खान मुस्लिम होते हुए भी खुद को भगवान राम का भक्त मानते है।

फैज़ खान ने कहा कि वह नाम और धर्म से मुसलमान है लेकिन भगवान राम के भक्त है। वह जब पूर्वजों को देखते है तो पता चलता है कि वे हिंदू थे। उनके नाम रामलाल या श्यामलाल रहे होंगे। हम सभी शुरू में हिंदू रहे हैं, अब चाहे हम चर्च जाएं या मस्जिद। उन्होंने कहा हमारे आदी पूर्वज भगवान राम हैं।

फैज़ खान कहते है ‘अल्लामा इकबाल (पाकिस्तान के राष्ट्रीय कवि) ने कहा था कि जो राम को भारत का भगवान मानता है, वही सचमुच में सही दृष्टि वाला है। इस श्रद्धा के साथ राम के ननिहाल और कौशल्या के जन्मस्थान चांदकुरी की मिट्टी लेकर जा रहा हूं। यह मिट्टी मंदिर के भूमि पूजन में डालना चाहता हूं।’

यह भी पढ़े: IAF के सबसे पुराने फाइटर पायलट दलीप सिंह मजीठिया का 100वां जन्मदिन, एयर चीफ ने दी बधाई
यह भी पढ़े: मोरारी बापू ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दान देने का किया एलान



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3jMenWR

No comments:

Post a Comment