Tuesday, July 28, 2020

IAF के सबसे पुराने फाइटर पायलट दलीप सिंह मजीठिया का 100वां जन्मदिन, एयर चीफ ने दी बधाई

आईएएफ फाइटर पायलट रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर दलीप सिंह मजीठिया सोमवार को 100 साल के हो गए। वह सबसे पुराने जीवित IAF फाइटर पायलट है। उनके 100वें जन्मदिवस पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने शुभकामनाएं दी। दलीप सिंह 1947 में रिटायर हुए थे, जिस वक्त देश आजाद हुआ था।

दलीप सिंह मजीठिया को जन्मदिन की बधाई देने के लिए IAF (आईएएफ) ने ट्वीट करते हुए लिखा “IAF ने रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर दलीप सिंह मडीठिया को उनके 100वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं। इन्होंने 1947 में रिटायरमेंट लिया और अब इन्हें सबसे पुराने IAF फाइटर पायलट होने का गौरव प्राप्त है।”

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने सभी वायु योद्धाओं की ओर से मजीठिया को हार्दिक बधाई दी और उनका एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर भी की। ट्विटर पर इस ट्वीट और वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही अन्य ट्विटर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है और दलीप सिंह पर गर्व कर रहे है।

यह भी पढ़े: मोरारी बापू ने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये दान देने का किया एलान
यह भी पढ़े: सड़क किनारे जूता बेचने वाले की लड़की को मिले 97 प्रतिशत अंक, सरकार से की अपील



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BFrFmS

No comments:

Post a Comment