Wednesday, August 5, 2020

हाइड्रोजन चोट और जख्म के लिए होता हैं बेहद फायदेमंद

पिंपल की प्रॉब्लम आज कल बहुत आम हो चुकी हैं। हाइड्रोजन किचन के काम के साथ साथ हैल्थ और ब्यूटी के लिए भी काफी लाभकारी हैं। हमारे शरीर में पाए जानी वाली हाइड्रोजन व्हाइट सैल्स का निर्माण करती हैं जो इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है। आज हम आपको बताएंगे हाइड्रोजन के फायदे।

  1. हाइड्रोजन चोट और जखम के लिए काफी लाभकारी होती हैं। चोट पर इसके सेवन से मृत टीशू का विनाश हो जाता हैं जिससे इन्फेक्शन होने डर खत्म हो जाता हैं।
  2. अगर आप सफेद कपड़े में पीलेपन की प्रॉब्लम से परेशान हैं तो पानी में 1 कप हाइड्रोजन मिक्स करके कपड़ो को उसमें से निकालें। इससे कपड़ों की चमक बरकरार रहेगी।
  3. हाइड्रोजन पेरॉक्साइड कानों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इस की कुछ बूंदों को कान में डालकर आप कॉटन से कान की सफाई करें। इससे कान के इंफैक्शन से भी बचा जा सकता है लेकिन इसे खुद ना कर डाक्टर की मदद लें तो अच्छा है।

यह भी पढ़ें:

नींद की गोली लेने से पहले जान लीजिए इन बातों को!

इन चीजों के सेवन से दूर हो जाती है खून की कमी!



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/3fwpdgh

No comments:

Post a Comment