Saturday, August 1, 2020

इन तीन चीजों से मोदी करते है सर्दी का इलाज

बीते कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्शन किंग अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू लिया है। यह इंटरव्यू मोदी जी के निजी जिन्दगी को दर्शाता है। और जब अक्षय ने उनसे यह पूंछा की आप जुकाम होने पर क्या करते हैं? तो उन्होंने इसका उत्तर दिया और वो यह है:

  • मोदी जी ने कहा कि वे डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं और तीन स्टेप में अपने जुकाम को कम कर लेते हैं।

पहला उन्होंने कहा की वे सिर्फ गरम पानी का सेवन करते हैं।

दूसरा वे एक या दो दिन का व्रत रखते हैं और इस दौरान वे सिर्फ गरम पानी ही पीते हैं।

तीसरा वे सरसों के तेल की कुछ बूँद अपने नाक में दिन में कई बार डालते हैं।

यह भी पढ़ें:

डायबिटीज जैसे गंभीर रोग से बचने के लिए जानिए इन बातों का रखे ध्यान

इन उपायों की मदद से आप बच सकते है माइग्रेन की गंभीर बीमारी से



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/39SwXbm

No comments:

Post a Comment