Tuesday, July 31, 2018

Video: सफाई दिखाने के चक्कर में कर्मचारियों ने टॉयलेट पॉट पर रखकर खाया खाना

आपने अक्सर साफ-सफाई को लेकर कई अभियान चलते देखे होंगे जिसमें लोग सड़कों पर झाड़ू लगाते हैं या कचरा उठाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी साफ-सफाई को साबित करने के लिये अपने टॉयलेट सीट पर खाना रखकर खाने की कोशिश की है नहीं न….जी हां, आजकल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जो चीन के किसी ऑफिस की बताई जा रही है. जिसमें कर्मचारियों ने अपने ऑफिस टॉयलेट को इतना साफ बताया कि उन्होने टॉयलेट सीट पर खाना रखकर खाना शुरु कर दिया.

देखिये वीडियो


advertisement:


ये वीडियो ‘पियर वीडियो’ ने अपलोड किया है. वीडियो में कंपनी की डेप्यूटी जनरल मैनेजर ने टॉयलेट के  यूरिनल पॉट में खाना रखा और मिक्स कर दिया. विडियो मे वो ये कहती दिख रही है कि ”देखो मैंने भोजन को कम से कम 20 बार टॉइलेट में मिक्स कर दिया है. अब मैं पहला बाइट खाऊंगी. ” जिसके बाद उन्होंने पहली बाइट ली, जिसके बाद साथी कर्मचारियों ने भी यही खाना खाया.

ऑफ़िस के टॉयलेट के अंदर डिनर टेबल भी लगी थी, जहां कर्मचारी खाना खा रहे थे.  कंपनी की डेप्यूटी जनरल मैनेजर के मुताबिक ये सब एक इवैंट का हिस्सा है जो यहाँ पिछले 25 सालों से लगातार चलता आ रहा है. इस इवेंट का मकसद ये ये दिखाना होता है कि ऑफ़िस में कितनी साफ-सफाई रहती है.

The post Video: सफाई दिखाने के चक्कर में कर्मचारियों ने टॉयलेट पॉट पर रखकर खाया खाना appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OwIGRO

No comments:

Post a Comment