Sunday, August 5, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (05/08/2018)

प्रमुख समाचार (05/08/2018)

राष्ट्रहित का मुद्दा है NRC, नहीं होनी चाहिए राजनीती: राजनाथ


advertisement:


केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यह कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर कोई भी राजनीति नही होनी चाहिए क्योंकि यह एक राष्ट्रहित का मुद्दा है। आपको बता दे की सिंह आज आर्यावत बैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। उन्होंने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं समझता हूं कि NRC के मुददे पर कोई भी सियासत नही होनी चाहिए। NRC का जो मुददा है वह राष्ट्रहित का मुद्दा है। असम के लोगो की यह एक लंबे समय से मांग थी और उनकी मांग पूरी हुई है।

किसी भी देश को नहीं जानते ‘पाकिस्तान जाओ’ कहने वाले: पवार

NCP के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को यह कहा कि जो लोग मुस्लिमों से ‘‘पाकिस्तान जाओ’’ कहते रहते हैं वे पाकिस्तान और भारत दोनों के बारे में पूर्ण्तः अज्ञान हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री वरिष्ठ पत्रकार संजय अवाते द्वारा लिखित पुस्तक ‘वी द चेंज’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।

आर्थिक विकास और राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए प्रणब मुखर्जी ने की मनमोहन सिंह के नेतृत्व की सराहना

मनमोहन सिंह सरकार में विभिन्न पदों की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश में राजनीतिक स्थिरता लाने और ‘‘उथल पुथल वाले समय’’ के दौरान देश के वित्त मामलों का बहुत ही सफलतापूर्वक नेतृत्व करने के लिए पूर्व PM की आज प्रशंसा की।

दिल्ली के परिवहन मंत्री पर लगा आईएएस अधिकारी से बदसलूकी का आरोप

आप सरकार और नौकरशाहों के बीच रिश्ते फिर से तनावपूर्ण हो गये जब परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक बैठक के दौरान वरिष्ठ IAS अधिकारी और परिवहन सचिव वर्षा जोशी को कथित रूप से ‘‘फटकार’’ लगा दी।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में भी छाया रहा राफेल का मुद्दा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के बाद राफेल डील पर हमला बोला, राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि आज की सीडब्ल्यूसी बैठक में राफेल का मुद्दा छाया रहा। इस पर एंटनी (पूर्व डिफेंस मिनिस्टर) ने राफेल डकैती पर बढिय़ा विवरण दिया।

नाल्को के सीएमडी ने कहा, 2030 तक विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत

सार्वजनिक कंपनी नाल्को के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तपन कुमार चंद ने यह कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में भारी उछाल के साथ भारत 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है। चंद ने कहा, ‘‘भारत युवा देश के रूप में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और यहां की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी कामकाजी श्रेणी की है।’’

पहली तिमाही में वॉकहार्ट को 86 करोड़ रुपए का घाटा

दिग्गज फार्मा कंपनी वॉकहार्ट को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में तकरीबन 86 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 410 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन की सेवा में भारत ने पुरे किये 70 साल

UN की शांति मिशन की सेवा में भारत का बहुत ही अहम योगदान है और इस सेवा के 70 साल पूरे हो चुके हैं। UN के शांति मिशन में भारतीय सैनिक और पुलिस के जवान प्रांरभ से ही पूर्ण्तः जुड़े हुए हैं और चुनौती के मौजूदा समय में भी वे अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं।

‘सरफरोश 2’ फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं जॉन अब्राहम

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘सरफरोश’ के सीक्वल में काम करने की पुष्टि करते हुए यह कहा कि वह इसे लेकर उत्साहित हैं और एक्शन-ड्रामा फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दे की जॉन मैथ्यू मथान के निर्देशन में बनी ‘सरफरोश’ 1999 में रिलीज हुई थी और उसमें आमिर, नसीरूद्दीन शाह एवं सोनाली बेंद्रे मुख्य भूमिकाओं में थे। अब्राहम ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘जॉन मैथ्यू मथान’ और मैं फिल्म का सह निर्माण कर रहे हैं।

पहला टेस्ट जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने कोहली की तरीफों के पुल बांधे

बर्मिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को शानदार तरिके से जीतने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। आपको बता दे की इस मैच को चौथे दिन ही इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराकर अपना 1000वां टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया।

विस्तार से पढ़ने के लिए www.businesssandesh.in या  www.navyugsandesh.com पर जाये। ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए बिज़नेस सन्देश (Business Sandesh) का फेसबुक पेज लाइक करें। हमसे जुड़े रहने के लिए नवयुग सन्देश (बिज़नेस सन्देश ग्रुप) का हिंदी न्यूज़ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें ( यहाँ क्लिक करें)

The post एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (05/08/2018) appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vjBSim

No comments:

Post a Comment